18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5 लाख के दो इनामी नक्सली सहित 5 ढेर

रांची/हेरहंज : लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरेनदाग व केडू गांव के बीच भड़गांव जंगल में बुधवार को पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुबह करीब 7:15 बजे से 8:30 बजे तक चली मुठभेड़ में पांच-पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर शिवलाल यादव और श्रवण यादव सहित कुल पांच नक्सली मारे गये. […]

रांची/हेरहंज : लातेहार के हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरेनदाग व केडू गांव के बीच भड़गांव जंगल में बुधवार को पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. सुबह करीब 7:15 बजे से 8:30 बजे तक चली मुठभेड़ में पांच-पांच लाख के इनामी सब जोनल कमांडर शिवलाल यादव और श्रवण यादव सहित कुल पांच नक्सली मारे गये. पुलिस को मौके से तीन एके-47, एक इनसास और एक 303 बोर की राइफल मिली है. इसके अलावा भारी संख्या में कारतूस, बारूद और नक्सलियों के उपयोग के सामान भी बरामद किये गये हैं.

पुलिस ने सभी माओवादियों के शव कब्जे में ले लिया है. इनमें तीन की पहचान नहीं हो पायी है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. शिवलाल यादव (पिता चतुर यादव) इनातू, हेरहंज का रहनेवाला था.
वहीं, श्रवण यादव (पिता योगेंद्र यादव) कुरियाम, बालूमाथ का था. दोनों ने इलाके में आतंक फैला रखा था. पुलिस को काफी दिनों से दोनों की तलाश थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि सेरेनदाग जंगल में नक्सलियों का कुनबा जमा हो रहा है.
तीन एके-47, एक इनसास और एक 303 बोर की राइफल बरामद
सब जोनल कमांडर शिवपाल यादव व श्रवण यादव की हुई शिनाख्त तीन की पहचान नहीं
इस साल 17 मुठभेड़, 16 नक्सली मारे गये
इस साल अब तक पुलिस और नक्सलियों के बीच कुल 17 बार मुठभेड़ हुई है. इसमें 16 नक्सली मारे गये हैं. लातेहार में सात, पलामू में पांच और हजारीबाग-खूंटी में दो-दो नक्सली मारे गये हैं. वहीं 135 नक्सली गिरफ्तार किये गये हैं. इनमें एक सैक सदस्य, एक रीजनल कमेटी मेंबर, तीन जोनल कमांडर, सात सब जोनल कमांडर और पांच एरिया कमांडर शामिल हैं. पांच नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें