Advertisement
झारखंड : ट्रक से टक्कर के बाद बस पुल से गिरी, 30 घायल, देखें घायलों की सूची
कुड़ू/चंदवा : कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ (एनएच-75) पर चंदवा थाना क्षेत्र के लाधुप सेन्हा नदी के समीप जायरीनों से भरी बस और बाॅक्साइट लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. घटना शुक्रवार शाम चार बजे की है. टक्कर के बाद यात्रियों से भरी बस पुल से लगभग 15-20 फीट सूखी नदी में नीचे गिर गयी़ दुर्घटना […]
कुड़ू/चंदवा : कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ (एनएच-75) पर चंदवा थाना क्षेत्र के लाधुप सेन्हा नदी के समीप जायरीनों से भरी बस और बाॅक्साइट लदे ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. घटना शुक्रवार शाम चार बजे की है. टक्कर के बाद यात्रियों से भरी बस पुल से लगभग 15-20 फीट सूखी नदी में नीचे गिर गयी़
दुर्घटना में 30 लोग घायल हो गये, जिनमें तीन घायलों शेख आलम, सलीमा बीबी और जगतपाल उरांव की हालत नाजुक बनी हुई है़ उन्हें रिम्स रेफर किया गया है.
ओड़िशा के बालासोर, भद्रक और आमड़ापाड़ा गांव के लोग बस (ओडी 01 यू 7881) से अजमेर शरीफ दरगाह गये थे. वहां से ओड़िशा लौट रहे थे. शुक्रवार शाम में बस की ट्रक से टक्कर हो गयी. दुघर्टना की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को स्वास्थ केंद्र पहुंचाया.
ये हुए घायल
ओड़िशा के भद्रक निवासी शेख आलम (55), शमशाद बीबी (46), जुबैदा खातून (45), जुबैदा बीबी (45), चांद बीबी (45), नाजिया कादरी (24), अनवरी बेगम (34), बेगम बीबी (46). आमड़ापाड़ा निवासी जाहिरा बीबी (34),शेख सामू (52), कुरैशी बीबी (44), सोनी बानो (32), रमेदा बीबी (34), सलीम बीबी (34) के अलावा ट्रक पर सवार चंदवा थाना के मनातू गांव निवासी दिनेश महतो तथा जगतपाल उरांव शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement