29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 से अनिश्चितकाल के लिए कोयला ढुलाई रोकने की चेतावनी

बालूमाथ़ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय आरा में ग्रामिणों की बैठक मंगल गंझू की अध्यक्षता में हुई़ इसमें सीसीएल द्वारा संचालित मगध आम्रपाली क्षेत्र के महाप्रबंधक से मांग की गयी कि छह मार्च को सीसीएल प्रबंधन, वीपीआर कंपनी तथा आरा के भू रैयतों के बीच वार्ता की गयी थी़ इसमें सीसीएल द्वारा आश्वासन […]

बालूमाथ़ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय आरा में ग्रामिणों की बैठक मंगल गंझू की अध्यक्षता में हुई़ इसमें सीसीएल द्वारा संचालित मगध आम्रपाली क्षेत्र के महाप्रबंधक से मांग की गयी कि छह मार्च को सीसीएल प्रबंधन, वीपीआर कंपनी तथा आरा के भू रैयतों के बीच वार्ता की गयी थी़

इसमें सीसीएल द्वारा आश्वासन दिया गया था कि इस क्षेत्र में सीसीएल द्वारा विकास के कई काम किये जायेंगे़ वहीं उड़ते धुलकण से निजात के लिए नियमित जल छिड़काव, बेरोजगारों को रोजगार समेत कई मांग की गयी थी़ लेकिन प्रबंधन द्वारा दिया गया

आश्वासन सिर्फ छलावा साबित हो रहा है़ ग्रामीणों ने सर्वसम्मती से निर्णय लेते हुए कहा कि जब तक हमलोगों को नौकरी, मुआवजा, पुनर्वास समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी जाती है तब तक सीसीएल को एक इंच जमीन नहीं देंगे़ सीसीएल आरा ग्राम से कोयले के ढुलाई कर रहा है उसे 16 मार्च से अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया जायेगा़ मांग पत्र की छायाप्रति जीएम मगध, पीओ मगध, सीओ, पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी बालूमाथ को भी दी गयी़

बैठक में गणेशपुर पंचायत के मुखिया समेत जितेंद्र प्रसाद, परमेश्वर उरांव, पदुम उरांव, सहदेव उरांव, मंजू देवी, सीता देवी, रवींद्र उरांव, खुशियाल साहू, जतन राणा समेत कई लोग मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें