लोहरदगा : मोटरसाइकिल चोरी करने वालों का अन्तरराज्यीय गिरोह के दो सदस्य को लोहरदगा पुलिस ने चोरी के आठ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोहरदगा जिला के रामपुर गांव में चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद-बिक्री का काम किया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रामपुर गांव में छापामारी की तो एक टाटा 407 ट्रक जेएच 01एके 8202 में सात हीरो होंडा मोटरसाइकिल इरगाव से लावारिस हालत में बरामद किया गया.
पुलिस ने रामपुर गांव से महावीर लोहरा एवं बबलू लोहरा को गिरफ्तार किया है. मोटरसाइकिल एवं ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है. पुलिस ने बताया कि ये मोटरसाइकिल जमशेदपुर से चोरी की गयी थी. पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है. छापामारी अभियान में पीएसआइ सोनम कुमार महतो पुलिस बल के साथ गये थे. गिरफ्तार लोगों से पुलिस को कई चौंकाने वाली जानकारी भी मिली है.