29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण विषय पर संगोष्ठी, डीडीसी ने कहा पुरातात्विक धरोहरों को संरक्षित करें

लातेहार: गांधी इंटर काॅलेज में पर्यटन, कला व संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा राज्य संग्रहालय के तत्वावधान में आयोजित पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण विषय पर संगोष्ठी हुई. डीडीसी ने इसका शुभारंभ किया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि पौराणिक व पुरातात्विक धरोहरों को संरक्षित करने की दरकार है. श्री सिंह ने कहा कि […]

लातेहार: गांधी इंटर काॅलेज में पर्यटन, कला व संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग द्वारा राज्य संग्रहालय के तत्वावधान में आयोजित पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण विषय पर संगोष्ठी हुई. डीडीसी ने इसका शुभारंभ किया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि पौराणिक व पुरातात्विक धरोहरों को संरक्षित करने की दरकार है. श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सिर्फ रत्न गर्भ ही नहीं है, बल्कि पुरातात्विक धरोहरों के मामले में भी यह बहुत धनी है. उन्होंने छात्रों से इतिहास को जानने व समझने की अपील करते हुए अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाने की अपील की.

श्री सिंह ने विद्यालय व महाविद्यालय के छात्रों के लिए पुरातात्विक धरोहरों के क्षेत्र भ्रमण के लिए अतिरिक्त राशि आवंटित करने का आग्रह विभाग से किया. साथ ही कहा कि किताबों में पढ़ने व स्थल पर जाकर देखने में बहुत अंतर है. इससे पूर्व संत जेवियर काॅलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष व कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी कमल कुमार बोस ने कहा कि हमें अपने अतीत को जानना चाहिए. कहा कि अतीत के दर्पण से वर्तमान को देख कर भविष्य गढ़ा जा सकता है. इससे पूर्व प्राचार्य डाॅ हरि प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया. व्याख्याता राम टहल साहू व वरीय शिक्षिका मंजु मड़की ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. संयोजक प्रो दशरथ प्रसाद को श्री बोस ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया.

चित्रांकन, निबंध व भाषण प्रतियोगिता: चित्रांकण, निबंध व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. चित्राकण प्रतियोगिता में लक्की कुमारी, अंजली कुमारी व अविदित आनंद ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. जबकि सीनियर ग्रुप में सनरती खलखो, मोना कुमारी व सोमन कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. भाषण प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में रीता कुमारी, अंशु कुमारी व सेजल कुमारी, सीनियर वर्ग में पलक अग्रवाल, जीतेंद्र कुमार यादव, ब्यूटी कुमारी, निबंध के जूनियर वर्ग में प्रीति कुमारी, कविता कुमारी व रीना कुमारी, सीनियर वर्ग में नेहा कुमारी, मायावती कुमारी व कंचन कुमारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में आशीष टैगोर व मंजू मड़की (चित्रांकन), राम टहल साहू व ज्योति चौधरी (भाषण) व प्रो डाॅ नरेश पांडेय व दीपक प्रसाद (निबंध) शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें