लातेहारः अभियांत्रिक विभाग का सभी बकाये का भुगतान नहीं होने पर आगामी 24 अप्रैल से रेलकर्मी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे. शुक्रवार को एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि सीआइसी सेक्शन के रिचुघुटा, चेतर, बेंदी, कुमंडीह, छिपादोहर व हेहेगड़ा रेलवे स्टेशन धनबाद रेल मंडल का कारगिल कहलाता है.
रेलकर्मी जान हथेली पर रख कर दिन रात निर्बाध रेल सेवा के लिए तत्पर रहते हैं, बावजूद लेखा विभाग द्वारा उनके साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाया जाता है. बैठक में ट्रैकमैन को सभी विभागों में प्रोन्नति का समान अवसर देने, कमेटी की रिपोर्ट पूर्णत: लागू करने, वर्दी भत्ता देने, ट्रैकमैन को प्रताड़ित करना बंद करने व ब्लैक स्मिथ एवं आइओडब्ल्यू स्टाफ को वर्दी एवं जूता का भुगतान करने की मांग की गयी. बैठक में पीएन तिवारी, अशोक कुमार, संतोष विश्वकर्मा, राजू, मनोज, शिव प्रसाद राम, विवेक कुमार, रामाधीन यादव, भुनेश्वर राम, रणधीर प्रसाद, सुभाष कुमार, प्रवीण कुमार, सिया राम आदि उपस्थित थे.