बालूमाथ: बालूमाथ कन्या मध्य विद्यालय में बच्चों को नि:शुल्क वितरण किये जाने वाले पुस्तक को प्रधानाध्यापक मो कलीमुददीन ने रविवार की शाम लगभग आठ बजे बेचने का प्रयास किया. पुलिस ने 60 बोरा किताब जब्त किया है. लातेहार डीएसइ मसूदी टुड्डू ने सोमवार को विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की. जांच के बाद बालूमाथ बीइइओ पुरुशोत्तम तिवारी ने बालूमाथ थाना में आवेदन देकर कहा है कि प्रधानाध्यापक एवं वाहन मालिक विजेंद्र साव मिलकर किताब बेचने के लिए कहीं भेजने की तैयारी की जा रही थी.
ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले वाहन चालक पुस्तक को स्कूल परिसर में ही खाली कर वाहन लेकर फरार हो गया. डीएसइ मसूदी टुड्डू ने बताया कि जिले के उपायुक्त के निर्देश पर मामले की जांच की गयी.
विद्यालय के भंडार पंजी समेत कई पंजियों को जब्त किया गया है. पुस्तक का मिलान करने के बाद यह स्पष्ट हो पायेगा कि पुस्तक किस वर्ग का है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो कलीम ने बताया कि पुरानी पुस्तकें बची हुई थीं, जिसे विद्यालय में जगह नहीं होने के कारण रसोइया झमनी देवी के घर में रखा गया था. पुलिस को गलत सूचना देकर फंसाने की साजिश की जा रही है.