29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापुरुषों के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लें : विधायक

चंदवा: विधायक प्रकाश राम ने कहा कि काफी कोशिशों व बलिदान के बाद देश को आजादी मिली है. आज भी समाज में फैली कुरीतियों के कारण लोग परतंत्र सा जीवन जीने को मजबूर हैं. हमारे महापुरुषों ने हमें एक बृहत इतिहास दिया है. हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए. इनके सपनों का भारत निर्माण का लोग […]

चंदवा: विधायक प्रकाश राम ने कहा कि काफी कोशिशों व बलिदान के बाद देश को आजादी मिली है. आज भी समाज में फैली कुरीतियों के कारण लोग परतंत्र सा जीवन जीने को मजबूर हैं. हमारे महापुरुषों ने हमें एक बृहत इतिहास दिया है. हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए. इनके सपनों का भारत निर्माण का लोग संकल्प लें. श्री राम चंदवा में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती समारोह में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि अगर लोग चाह ले तो हर राह आसान हो जायेगी. इसके लिये एकजुट होना जरूरी है. इससे पूर्व श्री राम ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया. दोनों को नमन किया. इसके बाद सांगठनिक मुद्दों को लेकर झाविमो की बैठक संपन्न हुई. मौके पर विजय दुबे, रितेश अग्रवाल, मो एहसान, जुनैद अनवर, लवकुश सिंह, कृष्णा उरांव मौजूद थे.

इधर जय हिंद पुस्तकालय में विवेकानंद किशोर संस्थान, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व सांस्कृतिक क्लब के नेतृत्व में महापुरुषों की जयंती मनायी गयी. मुख्य अतिथि राजेश चंद्र पांडेय ने कहा कि देशवासी इनके ऋणी है. प्रो रामटहल साहू, प्रभाकर मिश्र समेत अन्य लोगों ने भी उनकी जीवनी पर विस्तार से चर्चा की. इससे पूर्व लोगों ने पुस्तकालय परिसर की साफ-सफाई की. लाइब्रेरी को शहर का गौरव करार दिया. सभी लोगों ने महापुरुषों के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि की. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर नवनीत, मोहनीश, राहुल कुमार, वेदांत अग्रवाल, नितीश समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें