10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन नहीं मिलने से ग्रामीण उग्र, पहुंचे प्रखंड कार्यालय

चंदवा : प्रखंड की हुटाप पंचायत अंतर्गत हक्का-तुरवा गांव के दर्जनों महिला-पुरुष सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उनका आरोप था कि गांव का जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रमोद टोप्पो उन्हें नियमित राशन नहीं देता. इस दौरान ग्रामीण उग्र हुए. राजेंद्र राम, बिलास राम, छोटे लाल लोहरा, दिगंबर साव, मोजिम मियां, किरतू मुंडा, अरुण मुंडा, कुंती […]

चंदवा : प्रखंड की हुटाप पंचायत अंतर्गत हक्का-तुरवा गांव के दर्जनों महिला-पुरुष सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उनका आरोप था कि गांव का जन वितरण प्रणाली दुकानदार प्रमोद टोप्पो उन्हें नियमित राशन नहीं देता.

इस दौरान ग्रामीण उग्र हुए. राजेंद्र राम, बिलास राम, छोटे लाल लोहरा, दिगंबर साव, मोजिम मियां, किरतू मुंडा, अरुण मुंडा, कुंती देवी, बालो देवी, परमेश्वर लोहरा, जितन लोहरा, सधन लोहरा समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि एक-महुआ गांव का डीलर प्रमोद टोप्पो पिछले दो माह से उन्हें राशन नहीं दे रहा है. कभी मशीन पे अंगूठा का निशान लेता है, कभी नहीं लेता. जाने के बाद कहता है कि आपका नाम सूची से कट गया है.

ग्रामीणों की भीड़ देख बीडीओ देवदत पाठक उनसे मिले. ग्रामीणों ने आवेदन बीडीओ को सौंपा है. इस मामले पर बीडीओ श्री पाठक ने डीलर से बात की. डीलर ने कहा कि अभी वह लातेहार में हैं. आकर बात करूंगा. बीडीओ के समझाने के बाद ग्रामीण वापस हुए. उन्होंने जल्द से जल्द समस्या समाधान की बात ग्रामीणों से कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें