Advertisement
छाया रहा अस्पताल में बिजली कनेक्शन का मुद्दा
चंदवा : सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राजकुमार पाठक व संचालन बीडीओ देवदत पाठक ने किया. पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं होने का मुद्दा छाया रहा. समिति […]
चंदवा : सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता राजकुमार पाठक व संचालन बीडीओ देवदत पाठक ने किया. पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय की समीक्षा की गयी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं होने का मुद्दा छाया रहा.
समिति के राजेंद्र यादव व रामजी वर्मा ने कहा कि पूर्व में भी यह निर्णय लिया गया था. यह बड़ी समस्या है. इस ओर विभाग का थोड़ा भी ध्यान नहीं है. सिर्फ कनेक्शन की आस में दो वर्ष से ज्यादा गुजर गये. प्रभारी नंद कुमार पांडेय ने कहा कि इस संबंध में पत्राचार किया है. विभाग द्वारा कनेक्शन के एवज में दो लाख सतर हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. समिति के पदधारी इसके लिये पहल करें.
अस्पताल में पानी की कमी के बाबत धर्मराज पाठक ने बताया कि टंकी का निर्माण हो चुका है. सोलर पंप खरीदने की तैयारी चल रही है. जल्द ही छोटी टंकी से पानी सप्लाई होगी. प्रखंड में लगातार चोरी की घटना पर पुनि कमलेश्वर पांडेय ने कहा कि ग्राम रक्षा समिति का गठन करें. पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करेगी. समिति के लिए प्रखंड कार्यालय में कमरे की व्यवस्था करवाने, प्रखंड में बिजली की व्यवस्था में सुधार करने, अस्पताल में ट्रामा सेंटर के लिए पहल करने, राशन वितरण में पारदर्शिता रखने व खराब रिजल्ट पर स्कूलों के रिव्यू का प्रस्ताव लाया गया. संबंधित पदाधिकारियों से कमियों को जल्द दूर करने की बात कही गयी.
अनुपस्थित विभाग के पदाधिकारी को स्पष्टीकरण देने की बात कही गयी. मौके पर समिति के बिफई मुंडा, सकींद्र मुंडा समेत पशु चिकित्सक डॉ अजय कुमार, बीइइओ सुनील केसरी, जनसेवक दिलीप सिंह, अरविंद कुमार, अनिता कुमारी, दीप्ति कुमारी, संकेत सत्यम, रीना कुमारी, पंचायत सेवक उमाशंकर सिंह, सतेंद्र सिंह समेत रोजगार सेवक व प्रखंड कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement