10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेक्रेड में यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम, छात्रों ने पेश की दलीलें

कार्यक्रम में 40 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभायी

: कार्यक्रम में 40 छात्र-छात्राओं ने भागीदारी निभायी झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में शनिवार को यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न वर्गों से लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के अध्यक्ष और बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड जोनल मैनेजर संतोष कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार और प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने उनका स्वागत किया. इस यूथ पार्लियामेंट कार्यक्रम में सत्ता पक्ष की ओर से पीयूष राज मोदी, राजवीर मोदी, मोहित राज, सृष्टि कुमारी, निशा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, कुणाल पांडेय, सौरव रंजन, असदक शाजादा, प्रभजोत सिंह सहित अन्य छात्रों ने अपने विभागों की जानकारी मजबूती से रखी. जबकि विपक्ष की ओर से आर्यन जायसवाल, रिशु कुमारी, आयुष कुमार, आरव चंदेलिया, आराध्या जायसवाल ने जोरदार तरीके से विपक्ष की भूमिका निभायी. प्रधानमंत्री के रूप में मोहित राज, स्पीकर के रूप में खुशी कुमारी सिंह और जोनल सेक्रेटरी के रूप में एंजेल भारती ने शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में आर्यन जायसवाल को बेस्ट अपोजिशन स्पीकर, सृष्टि कुमारी को बेस्ट बिल, अंशिका मिश्रा और रिशु कुमारी को बेस्ट स्पीकर रूलिंग पार्टी का अवार्ड मिला. मौके पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष संतोष कुमार सिन्हा ने बच्चों की प्रस्तुतियों को सराहा. कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चे देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को अच्छी तरह समझ सकते हैं. वहीं विद्यालय के निदेशक प्रमोद कुमार ने इस कार्यक्रम को आगामी वर्षों में और भी बेहतर और बड़े पैमाने पर कराये जाने की बात कही. प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम किसी भी विद्यालय का आइना होता है. इस विद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में जबरदस्त भूमिका निभाते रहे हैं. वहीं वीणा कुमारी, आयुष कुमार, ऋषिका कुमारी, प्रिंस कुमार, क्वाज़ी अर्श अहमद, साक्षी यादव, पूर्णिमा कुमारी, ऐश्वर्य प्रीत, सार्थक कुमार, समृद्धि सिन्हा, सौम्या कुमारी, ऋषिका गुप्ता की प्रस्तुति भी सराहनीय रही. मौके पर शिक्षक शंकर कुमार, अनुष्का शर्मा सहित अन्य शिक्षक और बच्चे मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel