कोडरमा बाजार. मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने का मामला कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने विधानसभा में उठाया़ विधायक ने कहा कि योजना का लाभ नहीं मिलने से राज्य की लाखों महिलाएं परेशान हैं. योजना के तहत तीन किस्तों की एकमुश्त राशि 7500 रुपये की राशि कई महिलाओं को अभी तक नहीं मिली है, जिसके कारण राज्य की महिलाएं प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगाने को मजबूर है़ विधायक ने कहा कि यह गंभीर विषय है़ कुछ महिलाओं को योजना की राशि मिली परंतु अधिकांश महिलाएं इससे वंचित है और सम्मान राशि के लिए कार्यालयों का चक्कर लगा रही है़ उन्होंने कहा कि राज्य सरकार यह व्यवस्था करे की सम्मान राशि के लिए महिलाओं को भटकना न पड़े. यदि पात्रता चयन में कोई त्रुटि है तो उसे अविलंब सुधार किया जाये. शिविर लगाकर मामले का निष्पादन किया जाये. एक अन्य सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में बिना शिलान्यास के ही कई योजनाएं शुरू हो रही हैं. इस तरह की योजनाओं के जरिए मार्च लूट की पूरी तैयारी है़ विधायक ने कहा कि राज्य में सिर्फ एक योजना के लिए बाकी विकास योजनाओं को ठप कर दिया गया है़ शिक्षा कर्मियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है़ होली जैसे महत्वपूर्ण पर्व में भी उन्हें वेतन नसीब नहीं हुआ़ राज्य की हेमंत सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करने में लगी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है