15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले भर में हल्की बारिश से बदला मौसम का मिजाज

पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने मौसम में बड़ा बदलाव होने के संकेत दिये थे़

कोडरमा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने मौसम में बड़ा बदलाव होने के संकेत दिये थे़ गुरुवार की सुबह से इसका असर भी दिखा़ जिले भर में अहले सुबह से ही हल्की बारिश हुई़ इससे बढ़ती गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत तो मिली, पर कृषि वैज्ञानिकों के अनुसार यह बारिश खेत में तैयार फसलों के लिए नुकसानदायक हो सकता है़ हालांकि, हल्की बारिश व ठंडी हवाओं से मौसम का मिजाज दिन भर बदला रहा़ सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुए़ इस वजह से गर्मी का एहसास नहीं हुआ़ मौसम में अचानक आये बदलाव की वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गयी. गुरुवार को कोडरमा जिले का अधिकतम तापमान 30 तो न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ शुक्रवार को भी मौसम का मिजाज कुछ बदला रहने की संभावना है़ अनुमान के अनुसार शुक्रवार को पारा और गिरेगा़ इस दिन अधिकतम तापमान 25 व न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है़ जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने कोडरमा सहित कई जगहों पर बारिश के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि, गर्जन के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जतायी थी़ मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी किया था़ इसके अनुसार मौसम का मिजाज भी दिखा़ बारिश के साथ वज्रपात की घटना भी हुई़

बाजार पर पड़ा बारिश का असर

गुरुवार को सुबह में हुई बारिश के कारण एक ओर जहां लोगों को लगातार बढ़ रही गर्मी से राहत मिली. वहीं दूसरी ओर इसका असर बाजार पर देखने को मिला़ सुबह से ही मुख्य शहर झुमरीतिलैया के बाजार में आम दिनों की तरह चहल-पहल नहीं दिखी़ मौसम का मिजाज बदला रहा तो अधिकतर लोग घरों में ही रहे़ ऐसे में इसका असर बाजार पर देखने को मिला़

मसमोहना में वज्रपात, महिला घायल

डोमचांच. प्रखंड के मसमोहना पंचायत में गुरुवार की सुबह वज्रपात होने से एक महिला घायल हो गई. महिला की पहचान बच्ची देवी 62 वर्ष पति चंद्रदेव सिंह मसमोहना निवासी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि उक्त महिला गोशाला की साफ-सफाई कर रही थी. इसी बीच वज्रपात हुई, जिससे महिला बेहोश हो गयी. तत्काल उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया. इधर, इस वज्रपात की घटना में एक मवेशी की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel