सतगावां. प्रखंड के नंदूडीह स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र के आठवें दिन विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल के कार्यकर्ताओं की ओर से शस्त्र पूजन कर नि:सहायों के सुरक्षा का संकल्प लिया गया. शस्त्र पूजन का शुभारंभ प्रभु श्रीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग सह कार्यवाह मनोज राणा, विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष बबलू सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इस संबंध में मुख्य अतिथि के रूप में विभाग सह कार्यवाह मनोज राणा ने बताया कि शस्त्र पूजन कार्यक्रम क्यों और किस लिये रखा जाता है. इसे लेकर विस्तार से सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि देश की रक्षा में संतों का सबसे बड़ा योगदान रहा है. इसके बाद प्रार्थना सभा कर सभी कार्यकर्ताओं ने एक-एक कर शस्त्र पूजन किया. मौके पर जिला सेवा प्रमुख नीरज कुमार, खंड कार्यवाह दयानंद गुप्ता, बजरंगदल के उदय यादव, विनय वैद्य, ब्यास कुमार, प्रदीप यादव, सुनैना दीदी, सुधीर सिंह, संजय यादव, सुजीत कुमार, अंकित कुमार, सत्यम, आदित्य कुमार, सुमन कुमार, शशि कुमार, मोहित, रोहित कुमार, रमेश कुमार, राहुल कुमार, कारू कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

