कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मेघातरी के समीप से मवेशी लदे दो बोलेरो पिकअप (बीआर-56जी-2016 और बीआर-01जीएम-3660) को जब्त किया है. जब्त वाहनों में 14 गाय और चार बछड़े लदे थे. पुलिस ने पशु तस्करी के आरोप में मकसूद खान (पिता-स्व शमीम खान), साबिर कुरैशी (पिता-सोहराब कुरैशी), विक्रमगंज जिला रोहतास (बिहार) समेत खलासी राकेश कुमार (पिता-राजेंद्र चौधरी) इब्राहिमपुर जिला अरवल (बिहार) को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बीते देर रात्रि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि पशु तस्कर दो वाहनों में अवैध रूप से पशुओं को लाद बिहार से कोडरमा होते हुए पशुओं की तस्करी कर रहे हैं. एसपी के निर्देश पर कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वाहन जांच के क्रम में पशु लदे दोनों वाहनों को जब्त करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है