27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बम विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

जिले के डोमचांच बाजार में गत दिन हुए बम धमाके के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है़

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोडरमा. जिले के डोमचांच बाजार में गत दिन हुए बम धमाके के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य अभियुक्त लेंगरापीपर डोमचांच निवासी रोहित मेहता उर्फ बलवा (पिता हुलास मेहता) और मसनोडीह निवासी आशीष मेहता उर्फ भेसवा (पिता खूबलाल मेहता) शामिल हैं. यह जानकारी एसपी अनुदीप सिंह ने शुक्रवार को दी. उन्होंने बताया कि डोमचांच बाजार रोड में नौ फरवरी को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बम फेंका गया था़ इस घटना में एक मवेशी गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले को लेकर डोमचांच बाजार निवासी ने ममता देवी (पति स्व. सुरेंद्र राम) ने आठ अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था़ कांड के उद्भेदन व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए गठित विशेष टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी़ इस दौरान सूचना के आधार पर कांड के मुख्य अपराधी रोहित मेहता उर्फ बलवा व आशीष मेहता उर्फ भेसवा को पकड़ा गया़ एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रोहित मेहता उर्फ बलवा के विरुद्ध कोडरमा व डोमचांच थाना में तथा आशीष मेहता उर्फ भेसवा के विरुद्ध कोडरमा व गिरीडीह जिला के घोडथम्बा ओपी में पहले से मामले दर्ज हैं. छापामारी दल में डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश, सअनि कमल लाल तांती, रामजीत मुंडा व पुलिस बल के जवान शामिल थे़

दहशत फैलाने के लिए किया था बम विस्फोट

एसपी ने बताया कि आरोपियों की कुछ लोगों से पूर्व में दुश्मनी चल रही थी, इसलिए दहशत फैलाने के उद्देश्य से इन्होंने बमबाजी की थी़ इसमें से एक बम वहां मौजूद मवेशी ने चबा लिया था़ एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने में शामिल रहे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रयास चल रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel