झुमरीतिलैया. डीवीसी की ओर से बांझेडीह में संचालित केटीपीएस से अवैध तरीके से लोहे का स्क्रैप ले जाने का मामला सामने आया है. तिलैया पुलिस ने स्क्रैप लोड एक ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी सूरज कुमार मुजफ्फरपुर का रहनेवाला है. स्क्रैप को बेचने के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता ले जाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार केटीपीएस में फेज टू का निर्माण कार्य चल रहा है. मिलीभगत से लोहे का स्क्रैप की चोरी का प्रयास किया गया. कुछ माह पूर्व भी स्क्रैप लोड वाहन को तत्कालीन डीसी ने जब्त किया था. बताया जाता है कि सोमवार की रात करीब 11.30 बजे स्क्रैप लोड ट्रक (डब्ल्यूबी-11के -0799) को पुलिस ने तिलैया थाना क्षेत्र के केडिया धर्मकांटा के पास से जब्त किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

