कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र की घाटी में रविवार शाम को मछली लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया़ हादसे में आंध्र प्रदेश निवासी निवासी चालक एम लक्ष्मी नारायण और उपचालक नागराज घायल हो गये. सदर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक ट्रक आंध्र प्रदेश से मछली लोड कर कोडरमा होते हुए बिहार जा रहा था़ इसी दौरान घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
हाइवा के धक्के से बाइक सवार घायल
कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र के लोकाई गोसाईं टोला के समीप शनिवार की रात हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार नवादा बस्ती झुमरीतिलैया निवासी 26 वर्षीय विक्की यादव (पिता अर्जुन यादव) घायल हो गया़ जानकारी के अनुसार विक्की बाइक पर सवार होकर डोमचांच से अपने घर लौट रहा था़ इसी दौरान हाइवा ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया़
घाटी में चावल लदा ट्रक पलटा
कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवा माइल घाटी में रविवार को चावल लदा ट्रक (एपी-07टीएच-7376) अनियंत्रित होकर पलट गया़ हादसे में ट्रक चालक और उप चालक बाल-बाल बचे. जानकारी के मुताबिक चावल लदा ट्रक कोडरमा होते हुए बिहार की ओर जा रहा था़डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है