14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिव्यांगता रोकथाम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम

कोडरमा प्रखंड सभागार में ट्रेनिंग ऑन अर्ली आइडेंटीफिकेशन एंड प्रिवेंशन ऑफ डिसेबिलिटी फॉर सीएचओ.आशा एंड एएनएम कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कोडरमा. फ्रांसिस्कन क्लैरिस्ट सिस्टर सोसाइटी, जन विकास समिति वाराणसी संयुक्त तत्वावधान में कोडरमा प्रखंड सभागार में ट्रेनिंग ऑन अर्ली आइडेंटीफिकेशन एंड प्रिवेंशन ऑफ डिसेबिलिटी फॉर सीएचओ.आशा एंड एएनएम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत बीपीएम मो मुनासिर, संस्था संयोजिका सिस्टर लीला के द्वारा फूल गुच्छ देकर कार्यक्रम का शुरूआत की गयी. प्रशिक्षणकर्ता संस्था होली फैमिली हॉस्पिटल के नर्सिंग ट्रेनर सिस्टर सालोमी के द्वारा दिव्यांगता की शुरुआती दौर की पहचान एवं उसकी रोकथाम पर विस्तार पूर्वक आशा दीदी, एएनएम, सीएचओ को प्रशिक्षण देने का कार्य किया गया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य अपने पोषक क्षेत्र में पाई जाने वाली गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को होने वाले बच्चे को दिव्यांगता से किस प्रकार सुरक्षा प्रदान किया जा सके एवं जो बच्चे दिव्यांग हो गए है उनमें बचाव, सुधार व रोकथाम पर चर्चा की गयी. पौष्टिक आहार के साथ संतुलित आहार के बारे में इस कार्यक्रम में भाग लिया. जिसके लिए प्रोटीन युक्त, कैल्शियम, आयरन, वास से भरपूर खाद्य पदार्थों का सेवन अपने प्रतिदिन के भोजन में संतुलित मात्रा में लेने की आवश्यकता है. मौके पर फ्रांसिस मुर्मू, सनी कुमार ने सहयोग प्रदान किया. संचालन संस्था के सीबीआर स्टॉफ जय मंगल कुमार शाही ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel