जयनगर. रासायनिक आपदा रोकथाम दिवस पर शुक्रवार को डीवीसी केटीपीएस के तकनीकि भवन में रासायनिक सुरक्षा और एससीबीए के उपयोग पर प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया. मौके पर वरिष्ठ प्रबंधक अश्विनी शीत व सीआईएसएफ फायर एएसआई मुकेश कुमार ने उपस्थित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में भोला वर्मन कार्यकारी सुरक्षा, मो मुजाहिद रजा जेई मैकनिकल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

