23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनसीसी कैडेटों को दिया गया प्रशिक्षण

राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा बागीटांड़ परिसर में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चौथे दिन जारी रहा.

कोडरमा. 45 झारखंड बटालियन एनसीसी, कोडरमा के तत्वाधान में राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा बागीटांड़ परिसर में चल रहे 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर चौथे दिन जारी रहा. शिविर की शुरुआत प्रातःकाल वार्मअप, दौड़, व्यायाम, स्ट्रेचिंग और मार्चिंग से हुई. कमान अधिकारी विजय कुमार (सेना मेडल) के नेतृत्व में संचालित इस शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों से आये 600 से अधिक एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं. उन्होंने कैडेट्स की समर्पण भावना और अनुशासन की सराहना की. शिविर में ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, मैप रीडिंग, टेंट पिचिंग जैसी गतिविधियों के साथ-साथ फायरिंग का अभ्यास भी कराया जा रहा है. एनसीसी अधिकारियों द्वारा नेतृत्व क्षमता, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे विषयों पर व्याख्यान दिये गये. फायर ब्रिगेड कोडरमा के अधिकारी बृज किशोर पासवान एवं उनकी टीम ने कैडेट्स को फायर फाइटिंग से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी. आग पर काबू पाने की विधियों का प्रशिक्षण कैंप का आकर्षण रहा. बाहरी जिलों से आये कैडेट्स को नायक सूबेदार घसीटाराम (सेना मेडल) के नेतृत्व में तिलैया डैम का भ्रमण कराया जा रहा है, जिससे उन्हें स्थानीय भूगोल और जल संसाधनों की जानकारी मिल सके. सूबेदार मेजर अरविंद कुमार कैंप में स्वास्थ्य, खानपान और सफाई पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में कैडेट्स को प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. प्रशिक्षण शिविर में अपना योगदान देनेवाले प्रमुख एनसीसी अधिकारी और सहयोगी हैं लेफ्टिनेंट संतोष कुमार (राजकीय पॉलिटेक्निक कोडरमा) ले पिंटू कुमार पांडेय, ले दिव्या रानी, थर्ड ऑफिसर अभय नारायण, थर्ड ऑफिसर नवीन चौधरी, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार बलविंदर सिंह, सूबेदार एएन ठाकुर, सूबेदार चंद्रहास, सूबेदार चंपा मुरमुर, नायक सूबेदार रविंद्र हेंब्रम, हवलदार फिल्मोन होरो, जगन्ना टोप्पो, हवलदार दिलेश्वर, रणथंओ उरांव, अजीत सिंह, विकास कुमार, प्रधान सहायक राजेश शाह, सहायक रणधीर कुमार, सिद्धार्थ कुमार, राम उचित कुमार, सोहित कुमार सिंह आदि के नाम शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel