प्रतिनिधि
जयनगर. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का उल्लास पूरे प्रखंड में चरम पर है. रविवार को दूसरे दिन खरना के अवसर पर सुबह से ही श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला. व्रती महिलाओं ने दिनभर निर्जला उपवास रखकर शाम में खरना पूजन किया. घर-घर में खीर-रोटी की खुशबू और छठ गीतों की मधुर गूंज से वातावरण भक्तिमय हो उठा. छठ घाटों तक पहुंचने वाले हर गली-मोहल्ले को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है. वहीं, मुख्य मार्गों पर जमा गंदे पानी की पूरी सफाई कर दी गई है, जिससे व्रतियों और श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई असुविधा न हो. पूरा प्रखंड इन दिनों छठी मइया की भक्ति में सराबोर है.
प्रशासन ने कसी कमर, सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता
आगामी सोमवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, बीडीओ गौतम कुमार, डीएसपी मुख्यालय रतीभान सिंह, इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, एसआई शमसुद्दीन खान, केडी प्रसाद, प्रतित टोपनो, इस्लाम अंसारी सहित भारी संख्या में पुलिस जवानों और चौकीदारों की तैनाती की गयी है. अधिकारी लगातार घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं ताकि व्रतियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.आज अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
छठ महापर्व का तीसरा दिन आज विशेष महत्व का है. व्रती महिलाएं और श्रद्धालु आज शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगी और सूर्यदेव व छठी मइया से परिवार की सुख-समृद्धि और आरोग्यता की कामना करेंगी. घाटों पर रोशनी, सजावट और श्रद्धा का संगम छठ पर्व की पवित्रता को और भी अनुपम बना रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

