विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर उपायुक्त ने जागरूकता रथ को किया रवाना कोडरमा बाजार. विश्व तंबाकबू निषेध दिवस पर शनिवार को जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ डीसी ऋतुराज ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि तंबाकू एक मीठा जहर के समान है. इसका सामूहिक रूप से बहिष्कार करने की जरूरत है, तभी हम युवाओं को इसके लत से बचा सकते हैं. वहीं एसडीओ रिया सिंह के नेतृत्व में अनुमंडल कार्यालय के समीप कर्मियों को तंबाकू या इससे बने उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी गयी. साथ ही सिविल सर्जन सभागार में सीएस डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सीएस डॉ कुमार ने स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू या इससे बने उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. सीएस ने कहा कि तंबाकू या इससे बने अन्य उत्पाद स्वास्थ्य के लिए घातक हैं. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमण कुमार ने कहा कि वर्तमान समय में लोग धूम्रपान और तंबाकू का सेवन करना फैशन समझने लगे हैं, जबकि यह स्वास्थ्य के लिए काफी घातक है. उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन नहीं करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को रवाना किया गया है. मौके पर एसीएमओ डॉ रणजीत कुमार, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार, दंत चिकित्सक डॉ नीलमणि, डीपीएम महेश कुमार, डॉ विकास चौधरी, डॉ प्रह्लाद कुमार, जिला परामर्शी दीपेश कुमार, हिमांशु कुमार, गणेश कुमार दास, ललन कुमार राणा, शंभु कुमार, दीपेश कुमार, विशाल राणा, प्रकाश रवि आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है