कोडरमा. जिले के विभिन्न इलाकों में शनिवार को तीन घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी़ विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के बताया कि बांझेडीह डीवीसी में मेंटेनेंस कार्य के लिए केटीपीएस से तिलैया गोशाला और चंदवारा जाने वाली 33 केवीए लाइन की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बंद रहेगी़
होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर संगम फर्नीचर सील
कोडरमा बाजार. नगर पंचायत कोडरमा के नगर प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा के निर्देश के आलोक में बाइपास रोड कोडरमा स्थित संगम फर्नीचर दुकान को सील कर दिया गया. इस संबंध में नगर प्रशासक ने बताया कि उक्त दुकानदार को होल्डिंग टैक्स जमा करने को लेकर कई बार नोटिस दिया गया, परंतु न तो उनके द्वारा होल्डिंग टैक्स जमा किया और न ही ट्रेड लाइसेंस लिया जा रहा था. विभागीय निर्देश के अवहेलना के आरोप में उक्त कार्रवाई की गयी. मौके पर नगर पंचायत के कर्मी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है