15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ की सक्रियता से ट्रेनों के परिचालन पर नहीं लगा ब्रेक

धनबाद रेल मंडल अंतर्गत कोडरमा-गया रेलखंड पर इस वर्ष होलिका दहन के दिन कोडरमा आरपीएफ की चौकसी के कारण ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक नहीं लगा. ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से होता रहा़

झुमरीतिलैया. धनबाद रेल मंडल अंतर्गत कोडरमा-गया रेलखंड पर इस वर्ष होलिका दहन के दिन कोडरमा आरपीएफ की चौकसी के कारण ट्रेनों के परिचालन पर ब्रेक नहीं लगा. ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से होता रहा़ इस वर्ष होलिका दहन के दिन ओवर हेड रेल ट्रैक्शन तार पर जलता लुहाठी फेंके जाने का एक भी मामला सामने नहीं आया. कुछ लोगों ने होलिका दहन कर जलता लुहाठी लेकर रेल क्षेत्र में फेकने का प्रयास जरूर किया, लेकिन आरपीएफ की सुरक्षात्मक तत्परता के कारण सफल नहीं हुए और रास्ते में ही लुहाठी फेंक कर भाग निकले. जानकारी के अनुसार कोडरमा-गया रेलखंड पर हर वर्ष होलिका दहन के दिन कुछ न कुछ घटना होने से रात में ट्रेनों का परिचालन कई घंटों तक प्रभावित हो जाता था, लेकिन इस वर्ष ट्रेनों का परिचालन सही तरीके से जारी रहा. गुरुवार की रात होलिका दहन हुआ था. गया-कोडरमा सेक्शन के मानपुर- टनकुप्पा स्टेशनों के बीच अतिसंवेदनशील स्थानों पर आरपीएफ टीम की तैनाती बढ़ा दी गयी थी. आरपीएफ डीजी मनोज यादव के निर्देश पर आरपीएफ एडीजी एससी पाढ़ी के मार्गदर्शन में पूर्व मध्य रेलवे के प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह आरपीएफ आइजी अमरेश कुमार, आरपीएफ. धनबाद के वरीय कमांडेंट अनुराग मीणा सुरक्षा व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. इनके द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में कोडरमा आरपीएफ पोस्ट निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में गुरपा आउट पोस्ट के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार द्वारा अधिकारी और जवानों के साथ विशेष सुरक्षात्मक अभियान चलाया गया. इस दौरान लुहाठी फेंकने की बढ़ी आशंका को देखते हुए आरपीएफ के अधिकारी और जवान होलिका दहन स्थल पर पहुंच गये और वहां मौजूद लोगों को रेल क्षेत्र में लुहाठी नहीं फेंकने का संदेश दिया. इसके पूर्व दिन भर रेल लाइन के किनारे दौरा करते हुए इस संबंध में लोगों को जागरूक किया गया. परिणाम यह रहा की इस वर्ष रेल क्षेत्र में लुहाठी फेंकने की घटना नहीं हुई और ट्रेन सुचारू तरीके से परिचालित होते रही. हालांकि कुछ शरारती तत्वों द्वारा लुहाठी फेंकने का प्रयास किया गया, लेकिन आरपीएफ की बढ़ी चौकसी और तत्परता का परिणाम रहा कि लोग रास्ते में ही लुहाठी फेंक कर भाग निकले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel