10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खाद्यान्न वितरण में किसी तरह की गड़बड़ी न हो : डीसी

जिला आपूर्ति विभाग द्वारा शुक्रवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़

कोडरमा़ जिला आपूर्ति विभाग द्वारा शुक्रवार को बिरसा सांस्कृतिक भवन में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ उद्घाटन मुख्य अतिथि डीसी मेघा भारद्वाज व डीएसओ अविनाश पुर्णेंदू ने किया़ इस दौरान सतगावां और मरकच्चो प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया़ मौके परी डीसी ने कहा कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता लाभुक के बीच कड़ी का कार्य करते हैं. आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए अच्छे तरीके से राशन का वितरण करें. अपनी जिम्मेदारी और ताकत को समझें. इस कार्यक्रम में आप लोगों को जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसे गंभीरता को समझें. खाद्यान्न वितरण करने में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए़ वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग में संचालित योजनाएं जैसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, नमक वितरण योजना, चीनी वितरण योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, आदिम जनजाति समूह डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, चना दाल वितरण योजना समेत अन्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी़ इस अवसर पर प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी एवं जन वितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel