22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुहल्ले में न सड़क, न ही नाली, नाम मेडिकल कॉलोनी

कहने को तो शहर के कुछ इलाके नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत हैं, लेकिन इन जगहों की स्थिति वर्षों से बदल नहीं रही है.

झुमरीतिलैया. कहने को तो शहर के कुछ इलाके नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत हैं, लेकिन इन जगहों की स्थिति वर्षों से बदल नहीं रही है. उपेक्षा के शिकार लोग लगातार फरियाद लगाते हैं, लेकिन उनकी आवाज सुनी नहीं जाती और न समस्याओं का समाधान होता है. कुछ इसी तरह का हाल नगर परिषद क्षेत्र के मेडिकल कॉलोनी एरिया वार्ड नंबर 25 का है. पानी टंकी रोड के आगे बसे इस इलाके की स्थिति दिनों दिन बद से बदतर होती जा रही है. करीब 20 वर्ष पहले से बसे इस इलाके में न अभी तक सड़क का निर्माण हुआ है और न ही नाली निर्माण हो सका है. हाल यह है कि इलाके में विद्युत आपूर्ति को लेकर पोल तक नहीं लगाया गया है. ऐसे में लोगों को खजूर के पेड़ में टोका लगाकर घरों तक बिजली पहुंचाना पड़ रहा है. कॉलोनी में बरसात के मौसम में चारों तरफ कीचड़ पसरा रहता है. लोग इतने बेबस हो चुके हैं, कि कीचड़ के बीच में पत्थर रख रास्ता बना कर आना-जाना करते हैं. मंगलवार को जब प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान इलाके के महिलाओं ने अपनी पीड़ा साझा की तो साफ जाहिर हो गया, कि लोग कितनी परेशानी का सामना कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी समस्याओं को लेकर कोई ठोस पहल नहीं करता. नेता हों या पदाधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं. सड़क बनाने के लिए दो रास्ते निकाले गये, पर एक भी नहीं बनी इलाके की महिलाओं ने प्रभात खबर को बताया कि सड़क के लिए दो-दो रास्ते निकाले गये हैं, लेकिन आज तक न कच्ची न ही पक्की किसी भी तरह की सड़क का निर्माण कार्य तक शुरू नहीं किया गया है. नगर परिषद में कई बार शिकायत की गयी, लेकिन आज तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. पूरे बरसात भर हमलोगों के घरों में कीड़े-मकोड़े और कई सारे सांप घुस जाते हैं. रात में पूरे इलाके में अंधकार छाया रहता है, इलाके के लोग रात में काम से वापस आते हैं तब कितनी बार दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. कई बार दो पहिया वाहन से लोग दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. जब इलाके में न सड़क बनी है, न नाली तो स्ट्रीट लाइट लगने की बात करना तो सपने देखना जैसा होगा. महिलाओं ने कहा कि हम सभी प्रभात खबर के माध्यम से नगर परिषद के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हैं कि कृप्या हमारे इलाके में ध्यान दिया जाए और जल्द से जल्द सड़क, नाली का निर्माण किया जाए. साथ ही सही तरीके से बिजली पहुंचायी जाए. वर्जन::: आज के दौर में भी हम लोग बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान हैं. सड़क निर्माण नहीं किया गया है, सड़क के लिए कई बार रास्ता निकाला गया है, लेकिन आज तक कोई भी कार्य शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में परेशानी होती है. निर्मला देवी समस्या को लेकर नगर परिषद और निवर्तमान वार्ड पार्षद को शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. बिजली का पोल नहीं होने के कारण कई बार बेटे ने खजूर के पेड़ पर चढ़ कर तार को घर तक पहुंचाया है, हल्का करंट भी लगा है. झरना देवी शाम होते ही अंधेरे में घर से निकलना भी दूभर हो जाता है. कई बार पूरे रास्ते पर पानी भरा होने और बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण कई वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं. इलाके की तस्वीर बदलने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है. सुषमा देवी कई सालों से सड़क व नाली का निर्माण नहीं हुआ है. इसके लिए कई बार नगर परिषद में आवेदन दिया गया है, लेकिन हम आमलोगों का सुननेवाला कोई नहीं है. कई बार हम लोगों ने पैसे जमा कर रास्ते में मिट्टी गिरवाया है. किरण देवी सबसे बड़ी परेशानी सड़क की है. नगर परिषद क्षेत्र होने के बाद भी हमारे वार्ड में वर्षों से एक सड़क का निर्माण नहीं हुआ है, न ही नाली बनी है. बिजली की परेशानी तो और बड़ी है. मुश्किल से घरों तक बिजली की तार पहुंचायी है. सुलेखा देवी हमारे इलाके में सप्लाई पानी के लिए पाइप लाइन बिछाया तो गया है, लेकिन सप्लाई शुरू नहीं किया गया है, करीब 15 वर्ष से हम यहां रह रहे हैं. आज तक न ही सड़क बनी है और न ही नाली की व्यवस्था है. हर ओर परेशानी है. नीलू देवी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel