कोडरमा. शहर के यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गोशाला परिसर में शुक्रवार को केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज ठाकुर गो दर्शन और गोशाला के भ्रमण के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गो सेवा से बढ़कर और कोई सेवा नहीं है. गोशाला में दुधारू गाय के साथ-साथ बूढ़ी गाय की सेवा प्रेरणा का स्रोत है. उन्होंने कहा कि कोडरमा गोशाला गो काष्ट, गो धन के साथ-साथ दूध, गो काष्ट, जैविक खाद की बिक्री कर आर्थिक घाटे को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. समाज के लोगों को गोशाला से जुड़कर गो सेवा, गोशाला को सहयोग व समर्पण का लाभ उठाना चाहिए. वहीं इस दौरान नगर पर्षद के सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार ने कहा कि गोशाला में गायों को खुला छोड़ने की नयी व्यवस्था काफी सराहनीय है. यहां का गोपाष्टमी मेला अद्वितीय रहा है. विहिप के अरविंद सिंह ने कहा कि गोशाला के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है. गो सेवा कर हम समृद्धि की ओर बढ़ सकते हैं. आरएसएस के दिलीप सिंह ने कहा कि वर्तमान गोशाला समिति की टीम उत्साहवर्धन से काम कर रही है. इस अवसर पर गोशाला समिति के सह सचिव अरुण मोदी, कोषाध्यक्ष अविनाश सेठ, कार्यकारिणी सदस्य संजय अग्रवाल, सज्जन शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है