मरकच्चो. रक्षाबंधन के मौके पर डगरनवा पंचायत के कोडरमा गिरिडीह सीमा स्थित बंदरचुवा जंगल में ग्रामीणों व वन विभाग की ओर से वन रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां स्थानीय लोगों ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांध सुरक्षा का संकल्प लिया. मुख्य रूप से पंचायत की मुखिया शोभा देवी व वनरक्षी मनोज मरांडी मौजूद थे. मुखिया ने कहा की पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधने का आध्यात्मिक और पर्यावरणीय महत्त्व है. यह न केवल पेड़ पौधों की सुरक्षा का प्रतीक है, बल्कि प्रकृति और मनुष्य के बीच गहरे संबंध को भी दर्शाता है. वनरक्षी मनोज मरांडी ने कहा की जंगल बचाना हम सभी की जिम्मेवारी है. वन है तो जन है. प्रकृति को बचाये रखने व शुद्ध हवा-पानी के लिये जंगल को बचाना जरूरी है. कार्यक्रम के पूर्व महिलाओं ने पेड़ों की पूजा-अर्चना की तथा एक दूसरे को रक्षाबंधन की बधाई दी. वहीं लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर किरण देवी, गौरी देवी, रीता देवी, विनोद बेसरा, वासुदेव राय, दयानंद यादव, महरू तूरी, रेखा देवी, गीता देवी, ललिता देवी, रूपक शर्मा, सुरेंद्र राय समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

