सतगावां. प्रखंड के मरचोई पंचायत में नल जल योजना के तहत पाइप बिछाने का काम चल रहा है. संवेदक पीसीसी सड़क को बीच से काटकर पाइप डाल रहा है. इसके बाद सड़क को मरम्मत किये बगैर मिट्टी डालकर छोड़ दिया जा रहा है. इससे सड़क पर गड्ढे उभर रहे हैं. गड्डों के कारण आवागमन में परेशानी हो रही है. गोनरडीह से मरचोई की ओर जानेवाली मुख्य सड़क पर 200 मीटर की दूरी पर करीब 50 जगह पर सड़क तोड़ी गयी है. पाइप डालने के बाद सड़क को ठीक नहीं किया गया. मिट्टी डालकर छोड़ देने से वह दब रही है. इसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है. यह सड़क दो पंचायतों को जोड़ती है. ग्रामीणों के अनुसार यदि जल्द गड्ढे नहीं भरे गये, तो बरसात में सड़क पूरी तरह टूट जायेगी. वाहन चलाना मुश्किल हो जायेगा. ग्रामीणों ने जल्द मरम्मत कराने की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ मोहनपुर गांव में भी कई स्थानों पर सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

