प्रतिनिधि, कोडरमा बाजार
मंडल कारा के बंदी और ढाब थाना क्षेत्र के गोरियाडीह निवासी 59 वर्षीय कपिल तुरी की सोमवार को हुई मौत की खबर पाकर मंगलवार को गोरियाडीह के ग्रामीण बड़ी संख्या में समाहरणालय पहुंचे और एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. इस दौरान मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कपिल तुरी की मौत पुलिस की मार से हुई है, लेकिन उसे एक साजिश के तहत बीमार बताया जा रहा है़ मृतक के पुत्र विजय तुरी ने कहा कि उसके पिता को जेल भेजने से पहले पुलिस ने काफी मारपीट की थी़ मुझे आशंका है कि जेल में भी उनके साथ मारपीट की गयी होगी, जिससे उनके पिता की मौत हुई है. विजय तुरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जंगल में माफियाओं को पुलिस और वन विभाग के लोग अवैध उत्खनन में सहयोग कर रहे हैं और पुलिस निर्दोष लोगों को जेल भेजने का काम कर रही है. ज्ञात हो कि सोमवार की शाम को जेल में बंद गोरियाडीह निवासी कपिल तुरी की अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी थी़ मार्च माह में ढाब थाना पुलिस गोरियाडीह में हरा पत्थर के अवैध उत्खनन की जांच को लेकर छापामारी करने पहुंची थी़ इस दौरान पुलिस टीम पर पथराव की घटना हुई थी़ उक्त मामले को लेकर पुलिस ने कपिल तुरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था़ अभी तक उक्त मामले में पुलिस लगभग एक दर्जन ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है़ धरना प्रदर्शन के उपरांत मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने डीसी-एसपी को ज्ञापन सौंप कर पूरे मामले की जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है