कोडरमा. विधायक डॉ नीरा यादव ने शनिवार को झुमरीतिलैया नगर और कोडरमा प्रखंड के चाराडीह तथा चंद्रोडीह में कई योजनाओं का शिलान्यास किया. उन्होंने झुमरीतिलैया के वार्ड 5 स्थित मेन रोड से सरजू दास एवं कन्हैया पासवान के घर होते हुए सकलदेव यादव के घर तक गार्डवाल एवं कालीकरण कार्य, चाराडीह में बजरंगबली चौक से वासुदेव साव के घर तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य तथा चंद्रोडीह के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में तीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण कार्य का शिलान्यास किया़ उन्होंने विश्वास जताया कि इन योजनाओं के पूरा होने से लोगों को सुविधा होगी और आवागमन सुलभ होगा. वहीं चंद्रोडीह उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्षा के निर्माण से बच्चों को पढ़ाई में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता के तौर पर पूरा किया जा रहा है. मौके पर झुमरीतिलैया नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश राम के अलावा कई लोग उपस्थित थे.
मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये कृषक मित्र
कोडरमा बाजार. कृषक मित्र प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार जिले के कृषक मित्र एक साल से बकाया प्रोत्साहन राशि समेत अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. शनिवार को कृषक मित्र का एक प्रतिनिधिमंडल जिला कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उचित कार्रवाई करने की मांग की. जिला कृषि पदाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कृषक मित्रों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें राज्य सरकार पूरी नहीं करती, तब तक प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार जिले के कृषक मित्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. ज्ञापन में कैलाश साव, पंकज कुमार, बलराम यादव, महेश यादव, अशोक यादव, बैजनाथ यादव आदि के हस्ताक्षर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है