25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

700 वर्ष पुराना है राजागढ़ चैती दुर्गा मंडप का इतिहास

जिला मुख्यालय स्थित राजागढ़ चैती दुर्गा मंडप का इतिहास 700 साल पुराना है. इस ऐतिहासिक स्थल पर वर्ष 1316 से वासंतिक दुर्गा पूजा और रामनवमी का आयोजन होते चला आ रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

कोडरमा बाजार. जिला मुख्यालय स्थित राजागढ़ चैती दुर्गा मंडप का इतिहास 700 साल पुराना है. इस ऐतिहासिक स्थल पर वर्ष 1316 से वासंतिक दुर्गा पूजा और रामनवमी का आयोजन होते चला आ रहा है. चैत माह में आयोजित होने वाले वासंतिक दुर्गा पूजा की शुरुआत उस समय के राजा सागर शाही द्वारा की गयी थी. इसके बाद उनके वंशज प्रत्येक वर्ष निर्बाध रूप से पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं. वर्तमान में राजा के वंशज के कृष्णा शाही और उनके भाई विजय शाही द्वारा रामनवमी व वासंतिक दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है. आदि शक्ति मां दुर्गा की पूजा की अलावे यहां पौराणिक काल के हथियार फरसा और हुंकार (एक प्रकार की बंदूक) की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. इन दोनों हथियारों को चांदी से मढ़ कर रखा गया है.

हजारीबाग के कृष्णा पंडित बनाते थे प्रतिमा

वर्तमान में पूजा का भार संभाले कृष्णा शाही ने बताया कि मंडप में नवरात्र पर नौ दिन तक मां दुर्गा की आराधना के अलावे पौराणिक हथियारों की पूजा प्रतिवर्ष पांच ब्राह्मणों द्वारा की जाती है. वहीं यहां स्थापित होनेवाली मां की प्रतिमाएं पिछले तीस वर्ष से हजारीबाग जिले के कुम्हार टोला निवासी कृष्णा पंडित द्वारा बनायी जा रही हे. शुरुआती समय में मजदूरी के रूप में पहले 40 रुपये दिये जाते थे, जो अब बढ़ कर लगभग 30 हजार हो गया है. उन्होंने बताया कि बढ़ती महंगाई और अन्य समस्याओं को देखते हुए वर्ष 2023 से स्थायी रूप से मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है.

दोनों भाइयों की माली हालात कमजोर, पर उत्साह में कमी नहीं

कृष्णा शाही ने बताया कि दोनों भाइयों की माली हालात खराब है, मगर पूर्वजों की परंपरा को निभाने में कोई गुरेज नहीं है. परिवार के सभी सदस्यों और स्थानीय लोगों के सहयोग से पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजा का निर्वहन किया जाता है. इससे असीम आनंद की अनुभूति होती है. उक्त अनुभूति को धन के पैमाने से नहीं तौला जा सकता है.

इन गांवों के अखाड़ों का होता है मिलान

रामनवमी के दिन राजागढ़ चैती दुर्गा मंडप परिसर में महावीर मुहल्ला, बरसोतियाबर, बदडीहा, लोचनपुर, लख्खीबागी ,लोकाई, जलवाबाद, नगरखारा, बलरोटांड़, बेकोबर, रतिथमाई, इंदरवा, पांडेयडीह, बसधरवा आदि दर्जनों गांवों से महावीरी पताकों के साथ विभिन्न अखाड़े यहां पहुंचते हैं. महावीरी पताकों का एक दूसरे के साथ मिलन कराने के उपरांत देर रात तक लाठी, भाला, तलवारबाजी आदि का करतब दिखाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel