———————– जिला परिषद बोर्ड की बैठक, संबंधित कंपनी को दिया गया एक सप्ताह का समय तिलैया में मार्केट कांप्लेक्स, खरियोडीह में विवाह भवन बनाने की स्वीकृति ——————- प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को जिप अध्यक्ष रामधन यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वप्रथम जिला परिषद से कार्यान्वित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया़ वहीं स्व आय मद से जिले के विभिन्न स्थलों पर लगायी गयी सोलर हाई मास्ट लाइट खराब होने की शिकायत पर नाराजगी जतायी गयी. इसे लेकर कार्य एजेंसी को एक सप्ताह के अंदर मरम्मती करने अन्यथा संवेदक को काली सूची में दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया़ इसके अलावा खरियोडीह में विवाह भवन का निर्माण करवाने, झुमरीतिलैया और नवलशाही के चिन्हित स्थल पर मार्केट कांप्लेक्स निर्माण, जिला परिषद कार्यालय भवन निर्माण से संबंधित कार्रवाई करने, जनसेवकों के स्थानांतरण करने आदि को स्वीकृति प्रदान करते हुए अनुमोदन किया गया़ बैठक में लिफ्ट इरिगेशन योजना के तहत कृषकों को सिंचाई सुलभता प्रदान करने को लेकर एक एचपी रोबोटिक सोलर पावर मोबाइल पम्प सेट, पुरनानगर पंचायत के चन्द्रोडीह और मरकच्चो प्रखंड के कुशाहना में 5 एचपी सोलर पंप ग्राम समिति को देने का निर्णय हुआ़ बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बेहतर परफॉर्मेंस पर एजेंसी को अन्य क्षेत्र में भी एक एचपी की जगह दो एचपी का सोलर रोबोटिक पम्प लगाने का निर्देश दिया जायेगा़ बैठक में बताया गया कि जिले के 11 जगहों पर नए स्वास्थ्य उप केंद्र में से 4 उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है़ शेष 7 स्थलों पर निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है़ इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा आदि विभागों से संचालित योजनाओं की समीक्षा कर कई आवश्यक निर्देश दिया गया़ बगडो और नवलशाही में निर्मित 10 दुकानों को जिला परिषद को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में जिप अध्यक्ष श्री यादव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को पूरी पारदर्शिता के साथ धरातल पर उतारने का कार्य करें. गड़बड़ी करने पर कार्रवाई की जायेगी़ मौके पर डीसीसी ऋतुराज, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, डीटीओ विजय कुमार सोनी, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, जिप सदस्य नीतू यादव, महादेव राम, लक्ष्मण यादव, केदार यादव, गुड़िया देवी, प्रीति कुमारी, रीता देवी, प्रमुख सत्यनारायण यादव, ललिता देवी, विजय सिंह आदि मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है