24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक्सपोजर विजिट पर चंदौली पहुंची किसानों की टीम

25 किसानों की एक टीम उत्तरप्रदेश के चंदौली जिला स्थित एक प्रगतिशील एग्रो फॉर्म में पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर पहुंची.

कोडरमा. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण के तत्वाधान में जिले से चयनित 25 किसानों की एक टीम उत्तरप्रदेश के चंदौली जिला स्थित एक प्रगतिशील एग्रो फॉर्म में पांच दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर पहुंची. यात्रा का उद्देश्य किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी सतत, उन्नत एवं व्यावसायिक तकनीकों से परिचित कराना है. दल का नेतृत्व समर्पण संस्था की ओर से किया जा रहा है. दल में कोडरमा, डोमचांच, चंदवारा एवं जयनगर प्रखंड के किसान शामिल हैं. इन किसानों को एक्सपोजर के माध्यम से फसल विविधीकरण, प्राकृतिक खेती, सिंचाई नवाचार, जैविक खाद निर्माण, मार्केट लिंकेज, एफपीओ गठन जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी दी जा रही है. चंदौली जिले का यह एग्रो फॉर्म कृषि नवाचारों का आदर्श केंद्र है, जहां खेती को पारंपरिक सीमाओं से आगे ले जाकर आधुनिक कृषि विज्ञान, स्थानीय संसाधनों का उपयोग और कृषक नेतृत्व के उदाहरण प्रस्तुत किये जा रहे हैं. समर्पण संस्था के कृषि एक्सपर्ट राजेश कुमार ने बताया कि एक्सपोजर विजिट किसानों के लिए ज्ञानवर्धक तो होता ही है. यह उन्हें अपने गांव में नवाचार लागू करने की प्रेरणा भी देता है. उन्होंने बताया कि हमने यहां देखा कि सीमित संसाधनों में भी किसान किस तरह वैज्ञानिक तरीके से खेती कर लाभ कमा रहे हैं. संस्था के सचिव इंद्रमणि साहू ने बताया कि कार्यक्रम के जरिये यहां के किसान उत्तरप्रदेश के अलग-अलग फॉर्म एवं कृषि विकास केंद्रों का विजिट कर अलग-अलग विषयों पर अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे. किसानों को जमीन पर कुछ नया और व्यावहारिक चीजों को दिखाने, समझाने और उनकी सोच में बदलाव लाना ही इस एक्सपोजर का उद्देश्य है. सभी किसानों ने सुबह गंगा स्नान भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel