10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं शिक्षक

बैजनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को महाविद्यालय के आइक्यूएसी के तत्वावधान में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

—————–

डोमचांच. बैजनाथ प्रसाद स्नेही कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बुधवार को महाविद्यालय के आइक्यूएसी के तत्वावधान में स्वागत सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रमेश प्रसाद यादव बीएड कॉलेज की प्राचार्या डॉ. लक्ष्मी सरकार के अलावा महाविद्यालय के सचिव हिमांशु कुमार, प्राचार्य भूपेंद्र ठाकुर, महाविद्यालय के संरक्षक अभियंता प्रेमांशु कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम में बीएड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं का स्वागत सत्र 2024-26 के प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया. प्रशिक्षुओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुकों का मन मोह लिया. महाविद्यालय के सचिव हिमांशु कुमार ने कहा कि, आप सभी शिक्षक बनने की राह पर चल पड़े हैं ये एक ऐसी राह है जो अन्य सभी राहों से श्रेष्ठ है. एक शिक्षक समाज को संजाने और संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिसमें स्वार्थ नाम की कोई चीज नहीं होती. उन्होंने प्रशिक्षुओं को कहा कि आप ईमानदारी से पढ़ें और मेहनत करें आपको नौकरी पाने से कोई नहीं रोक सकता. वहीं प्राचार्य भूपेंद्र ठाकुर ने कहा कि आज का यह दिन विदाई और स्वागत दोनों का है. विदाई में किसी को भी दुख होता है, लेकिन एक खुशी भी है कि अब वो नई दिशा में आगे बढ़ेंगे. कार्यक्रम में बीएड सत्र 2023-25 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अर्पित कुमार व राधा सिंह, द्वितीय रेहाना खातून, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली रेशमी कुमारी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया. इसके अलावा शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल विभिन्न प्रतिभागियों में प्रथम स्थान कृष्ण कुमार, द्वितीय ऋषि रानी व तृतीय स्थान पर गायत्री अनुराधा व देवांशी को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया. मौके पर प्रो. हरीश कुमार नीरज, प्रो. मनोज कुमार विश्वकर्मा, प्रो. प्रदीप कुमार पाण्डेय, सुधांशु कुमार, विनय कुमार, रवि पटेल, सिकंदर ठाकुर, सूरजदेव,सुधांशु शेखर, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ समन्यवयक डॉ. विनोद कुमार अवस्थी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel