10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ग्रिजली कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम में दिखी प्रशिक्षुओं की प्रतिभा

कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा अपनी कला और रचनात्मकता कौशल का प्रदर्शन किया गया.

कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आइक्यूएसी के तत्वावधान में सात दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम सत्र में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षुओं की व्यक्तिगत विभिन्नताओं की पहचान करना था. कार्यक्रम में बीएड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं ने विभिन्न विधाओं जैसे गायन, कविता पाठ, नृत्य, योग अभ्यास व संगीत वादन आदि की प्रस्तुति कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आर्ट एंड क्राफ्ट के अंतर्गत प्रशिक्षुओं द्वारा लैंगिक असमानता विषय पर पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा अपनी कला और रचनात्मकता कौशल का प्रदर्शन किया गया. मौके पर बीएड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षु प्रिया सिंह, सोनिया कुमारी, समीना परवीन, दीपक कुमार, मनीष कुमार, महेश कुमार, कविता कुमारी, पवन कुमार, दिव्या कुमारी, नेहा कुमारी, सद्दाम अंसारी, लोकेश कुमार, ललिता कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा, सूरज कुमार, बबीता कुमारी, सागर कुमार, सपना कुमारी, पवन पंडित, आयुष कुमार, मनीष कुमार, विनोद कुमार, उर्मिला कुमारी, रजनीश कुमार, अनिल कुमार, प्रियंका कुमारी, रितिका कुमारी ,मनोरंजन पांडेय, लवजीत कुमार, प्रिया कुमारी, नंदनी कुमारी, निकिता कुमारी, कुंदन कुमार, शबनम खातून व महाविद्यालय के आइक्यूएसी समन्वयक डॉ मनीष कुमार पासवान, सहायक प्राध्यापक डॉ पूजा कुमारी, डॉ गौतम, डीएलएड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, सहायक प्राध्यापक चुन्नू कुमार, सीताराम यादव, शिक्षकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे. संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार सिन्हा, संजीत कुमार ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के शैक्षिक समन्वयक सौरभ शर्मा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel