मरकच्चो. प्रखंड सभागार में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ समारोह का आयोजन किया गया. बीडीओ हुलास महतो ने कर्मचारियों, समाजसेवियों को तंबाकू का सेवन नहीं करने, तंबाकू से दूर रहने की शपथ दिलायी. कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने जीवन में कभी भी किसी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का सेवन नहीं करने की शपथ ली. मौके पर मुखिया वेदु साव,टीपन पासी,एई चितरंजन कुमार, जेई करण मेहरा, विजय यादव आदि मौजूद थे़
मरकच्चो में अवैध महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार
मरकच्चो. डीसी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम व मरकच्चो पुलिस ने रविवार की रात थाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में महुआ शराब बिक्री केंद्रों पर संयुक्त रूप से छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया. थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी ने बताया कि पुलिस ने उत्पाद विभाग की टीम के साथ थाना क्षेत्र के गैरागी व विचरिया में छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए लगभग 11 लीटर महुआ शराब जब्त किया. महुआ शराब बेचते हुए गिरफ्तार किये लोगों में गैरागी निवासी जागो साव, कार्तिक यादव व विचरिया चौक निवासी रामेश्वर राणा के नाम शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि जागो साव के यहां से एक लीटर, कार्तिक यादव के यहां से पांच लीटर तथा रामेश्वर राणा के यहां से भी लगभग पांच लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है़ गिरफ्तार किये लोगों व जब्त महुआ शराब को उत्पाद विभाग आगे की कार्रवाई के लिए अपने साथ कोडरमा ले गयी है. छापेमारी दल में एएसआई बलिराम सिंह, उत्पाद विभाग के एसआई निखिल चंद्रा, एएसआई शिवसागर यादव व पुलिस बल के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है