कोडरमा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में सत्र 2024-25 की कक्षा प्रथम से पंचम तक के शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. इसमें निदेशिका एवं प्राचार्य द्वारा छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत निदेशिका संगीता शर्मा एवं प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की. निदेशिका संगीता शर्मा ने अपने संबोधन में छोटे बच्चों की प्रतिभा, जिज्ञासा और सीखने की लगन की सराहना की. प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने छात्रों की उपलब्धियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह उम्र सीखने की नींव रखने की होती है और इन बच्चों ने अपनी मेहनत से यह सिद्ध कर दिया है. कार्यक्रम में कक्षा प्रथम से पंचम के छात्रों को बेस्ट परफ़ॉर्मर, टॉप स्कोरर एवं बेस्ट अटेंडेंस के लिए सम्मानित किया गया. कक्षा प्रथम अ से बेस्ट परफ़ॉर्मर अक्षत कुमार, टॉप स्कोरर कुमारी आराध्य, ध्रुव राज, अर्णव सिंह, बेस्ट अटेंडेंस शैली प्रिया, कक्षा प्रथम ब से बेस्ट परफ़ॉर्मर आश्वी राणा, टॉप स्कोरर नव्या पहाड़ी, यशनवी सोनी, कृषु राणा, बेस्ट अटेंडेंस उज्ज्वल जैन, कक्षा द्वितीय अ से बेस्ट परफ़ॉर्मर सात्विक पांडेय, टॉप स्कोरर क्रीत सिंह, साकेत कुमार, निकिता कुमारी अभिश्री, बेस्ट अटेंडेंस आश्विन कुमार, कक्षा द्वितीय ब से बेस्ट परफ़ॉर्मर महक एंजेल, टॉप स्कोरर राजवीर सिंह, आर्य कुमारी राकेश, पूनम कुमारी, बेस्ट अटेंडेंस संध्या कुमारी, कक्षा तृतीय अ से बेस्ट परफ़ॉर्मर अजितेश मधु, टॉप स्कोरर अवनि प्रिया, सहस्य लक्ष्य, बेस्ट अटेंडेंस सूफ़िया परवीन, कक्षा तृतीय ब से बेस्ट परफ़ॉर्मर रिषित भोजनवाला, टॉप स्कोरर अतेजश कुमार, कृशव कुमार, जसमीत कौर, बेस्ट अटेंडेंस तनीषा रानी, कक्षा चतुर्थ अ से बेस्ट परफ़ॉर्मर आर्यन सलूजा, टॉप स्कोरर शौर्य सिंह, राघव सिंह, ऐयत परवीन, बेस्ट अटेंडेंस शौर्य सिंह, कक्षा चतुर्थ ब से बेस्ट परफ़ॉर्मर चहक जैन, टॉप स्कोरर जाया फातिमा, स्वस्ति जैन, सिद्धांत कुमार, बेस्ट अटेंडेंस अउगनेश राज, कक्षा पंचम अ से बेस्ट परफ़ॉर्मर आशी केशरी, टॉप स्कोरर शिवम् कुमार, आराध्या मिश्रा, अर्पित कुमार, बेस्ट अटेंडेंस आयुष्मान प्रकाश, कक्षा पंचम ब से बेस्ट परफ़ॉर्मर देवांशी अग्रवाल, टॉप स्कोरर अभिराज सिंह, उज्ज्वल कुमार, आद्विक सिंह, बेस्ट अटेंडेंस उल्ल्वन कुमार को निदेशक एवं प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

