कोडरमा. नगर पर्षद क्षेत्र में पदाधिकारी अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. लोगों का भयादोहन किया जा रहा है़ पदाधिकारी सरकारी तंत्र का दुरुपयोग न करें. ट्रेड लाइसेंस के नाम पर व्यवसायियों पर अत्याचार करना व भयादोहन करना बंद करें. उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है. श्री जोशी ने कहा है कि पदाधिकारी किसी को रोजगार उपलब्ध नहीं करा सकते, तो किसी का रोजगार छिनने का भी हक नहीं है़ झामुमो की सरकार चुनाव में तो लोकलुभावन वाली बातें करती है, लेकिन सरकार बनते ही अपने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर समाज में भय व्याप्त करना चाहती है़ इसमें सरकारी विभाग भी सहयोग करते हैं. दुकानदारों से ट्रेड लाइसेंस के लिए समय न देकर सील करना उचित नहीं है़ समाज के धर्मशाला को भी सील किया जा रहा है, जबकि धर्मशाला का संचालन उक्त समाज के लोग चंदा कर करते हैं. श्री जोशी ने कहा है कि ट्रेड लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को सरल करने की जरूरत है़ उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुता तो भाजपा नगर पर्षद कार्यालय का घेराव करेगी़ जोशी ने विज्ञापन के नाम पर जगह-जगह रोड पर पोल गाड़े जाने पर भी सवाल उठाया़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

