मरकच्चो. अंचलाधिकारी परमेश्वर कुशवाहा ने गुरुवार को क्षेत्र में गुटखा समेत तंबाकू की बिक्री के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया. इस दौरान कई दुकानों की तलाशी ली गयी और गुटखा बरामद किये. दुकानदारों पर जुर्माना लगाया गया. अभियान में पुलिस बल भी शामिल थे. अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी वस्तुएं बिकती पायी गयी, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. अंचलाधिकारी ने बताया कि यह अभियान आम जनता के स्वास्थ्य हित में चलाया जा रहा है.आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

