11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा के साथ संस्कृति और समरसता का बीजारोपण आवश्यक

पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का दूसरा दिन

: पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग का दूसरा दिन

झुमरीतिलैया . भारत की आत्मा गांवों में बसती है और इन गांवों को आत्मनिर्भर, सशक्त एवं संस्कारयुक्त बनाने में यदि कोई सशक्त भूमिका निभा रहा है, तो वह एकल विद्यालय का आचार्य है. ये बातें जेजे कॉलेज के सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो वीरेंद्र सिंह ने शिवतारा शिशु विद्या मंदिर में चल रहे एकल अभियान के पांच दिवसीय वार्षिक आचार्य अभ्यास वर्ग के दूसरे दिन कही़ उन्होंने एकल पाठ्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह केवल शिक्षा नहीं, बल्कि संस्कार, आत्मबल और ग्रामीण समरसता का आधार है. एकल विद्यालय में प्रतिदिन तीन घंटे की शिक्षण प्रक्रिया के माध्यम से न केवल बच्चों को ज्ञान दिया जा रहा है, बल्कि समूचे ग्रामीण समाज में समरसता और राष्ट्रीय चेतना का भाव भी जाग्रत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के साथ संस्कृति और समरसता का बीजारोपण आवश्यक है. वहीं कुंज बिहारी त्रिवेदी ने आचार्य के कार्य एवं भाषा ज्ञान विषय पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को उनकी भाषा, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हुए शिक्षा देना ही सच्ची राष्ट्र सेवा है. आचार्य केवल शिक्षक नहीं, बल्कि गांव के लिए मार्गदर्शक, प्रेरक और परिवर्तन के वाहक होते हैं. प्रशिक्षण वर्ग में नरेंद्र प्रसाद (संभाग उत्तर झारखंड गतिविधि प्रमुख), दिनेश कुमार महतो (भाग धनबाद प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक), अरविंद कुमार (अंचल प्राथमिक शिक्षा प्रशिक्षक), नंदन ठाकुर (अंचल गतिविधि प्रमुख), दीपक कुमार (अंचल कार्यालय प्रमुख), पूजा वर्मा व सरिता देवी (संच प्रशिक्षक) ने विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली सत्र संचालित किये. प्रशिक्षण शिविर में 65 आचार्य भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षित आचार्य गांव-गांव जाकर बच्चों में केवल ज्ञान नहीं, बल्कि राष्ट्रीयता, संवेदनशीलता और सदगुणों की मशाल जलायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel