कोडरमा बाजार. डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत ढोढाकोला के टेकवा माइंस में अभ्रक के अवैध उत्खनन के खिलाफ वन विभाग की टीम ने छापामारी की़ इस दौरान टीम मौके से कंप्रेसर युक्त ट्रैक्टर को जब्त कर वापस लौट रही थी़ इसी दौरान अवैध उत्खनन में लगे लोग रास्ते में ही उक्त ट्रैक्टर लेकर फरार हो गये. इस संबंध में वन विभाग के पदाधिकारी कुछ भी बताने से कतरा रहे है.
आरपीएफ ने यात्री का सामान लौटाया
झुरमीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने शनिवार को एक यात्री का ट्रेन में छूटा सामान लौटाया. जानकारी के अनुसार आरपीएफ को सूचना मिली थी कि गाड़ी संख्या 22812 के कोच संख्या-एइ-एक, बर्थ नंबर 20 पर यात्रा कर रहे व्यक्ति का सामान छूट गया है़ शिकायतकर्ता विवेक चौरसिया की सूचना पर गाड़ी के कोडरमा आगमन पर ड्यूटी में तैनात आरपीएफ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सामान की पहचान करायी. इसे बाद उक्त सामान को आरपीएफ पोस्ट लाया गया. कुछ समय बाद शिकायतकर्ता ने आरपीएफ पोस्ट कोडरमा पहुंचा कर अपना सामान ले लिया.
जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष बने सुजीत
डोमचांच. रेफरल अस्पताल डोमचांच परिसर में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ की बैठक हुई. अध्यक्षता बिपुल कुमार ने की. बैठक में संगठन को मजबूत करने और कर्मचारी हितों की रक्षा के उद्देश्य से नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष पद के लिए सुजीत कुमार (लिपिक), सचिव शोएब खान, कोषाध्यक्ष विक्रम सोनू तथा संगठन मंत्री सतेंद्र कुमार को नामित किया गया. सभी ने संगठन की मजबूती और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्धता जतायी. कार्यकारिणी सदस्यों में राजकुमार , प्रेमलता कुमारी, सीमा कुमारी, संगीता कुमारी, निर्मला कुमारी, सतीश कुमार के नाम शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है