झुमरीतिलैया. कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर सात पर खड़ी कोयला लोड मालगाड़ी के एक डब्बे से मंगलवार को धुआं उठने से अफरा तफरी मच गयी. हालांकि समय रहते इस पर काबू पा लिया गया. जानकारी के अनुसार कोयला लोड मालगाड़ी को लाइन क्लियर नहीं होने की वजह से प्लेटफॉर्म नंबर सात पर खड़ा किया गया था. इसी दौरान स्टेशन प्रबंधक को सूचना मिली कि कोयला लोड मालगाड़ी के एक डब्बे से धुआं उठ रहा है. स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल इसकी जानकारी फायर बिग्रेड कोडरमा को दी. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने धुआं व आग पर काबू पाया. ट्रांसफॉर्मर में लगी आग: इधर, शहर के स्टेशन रोड में मंगलवार दोपहर को विद्युत विभाग के एक ट्रांसफॉर्मर में आग लग गयी. आग लगने से अफरी-तफरी मच गयी. समय रहते विभाग को सूचना मिलने पर इस पर काबू पाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

