25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्याम महिला समिति ने निकाली निशान यात्रा

श्याम महिला समिति के तत्वावधान में 40वीं निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया.

प्रतिनिधि झुमरीतिलैया . श्याम महिला समिति के तत्वावधान में 40वीं निशान पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें नगर के श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से झंडा चौक दुर्गा मंदिर से लेकर पोद्दार निवास स्थित बाबा श्याम मंदिर तक निशान यात्रा निकाली गयी. सबसे पहले मां दुर्गा मंदिर में निशानों की पूजा पंडित जीवाकांत झा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. शालिनी सेठ यजमान के रूप में उपस्थित थी. बाबा श्याम का भव्य दरबार सजा वाहन नगर भ्रमण में स्टेशन रोड, भक्त प्रहलाद चौक और अड्डी बंगला से होते हुए बाबा श्याम पथ पहुंचा. इस दौरान जरा सिर को झुकाओ वासुदेव जी, तेरी टोकरी में त्रिलोकीनाथ हैं, देना है तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ और जलती रहे खाटू वाले ज्योत तेरी जैसे भजनों ने पूरे मार्ग को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया. निशान यात्रा में पिंकी खेतान, पूजा शर्मा, अंजना केडिया, गोपाल कुमार, रितेश शर्मा, मूली शर्मा, सोनी केशरी, सोनिया छाबड़ा, मोनिका केसरी, सोनी गुप्ता, सारिका केडिया, ज्योति शेखावत, बबीता जोशी, बबीता केशरी, बेबी केसरी, रामानौज यादव, अभिषेक वर्णवाल, सीमा केशरी आदि शामिल थे. भजन संध्या और ताली कीर्तन रात्रि में पोद्दार निवास स्थित बाबा श्याम मंदिर परिसर में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जहां कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया. वहीं दूसरी ओर खेतान निवास स्थित श्याम मंदिर में ताली कीर्तन प्रारंभ हुआ, जहां बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार कर आरती और भजन कीर्तन हुआ. इस दौरान महाराणा प्रताप चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी भजन संध्या एवं ज्योत कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने पूरे मनोयोग से भाग लिया. निर्जला एकादशी पर लीची व आम रस का वितरण श्याम प्रेमियों ने निर्जला एकादशी के अवसर पर एक हजार से अधिक राहगीरों के बीच स्टेशन काली मंदिर के समीप लीची व आम रस का वितरण किया. मौके पर शुभम कुमार, सत्यम् कुमार, वीर कापसीमे, उत्सर्ग भदानी, अभिषेक वर्णवाल, विष्णु भदानी, सीताराम केशरी, मधु सिंह, अतिथि हर्षराज आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel