20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झोलाछाप के इलाज से सात साल के बच्चे की मौत

थाना क्षेत्र के खूट्टा में झोलाछाप के इलाज से बुधवार की रात एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.

सतगावां. थाना क्षेत्र के खूट्टा में झोलाछाप के इलाज से बुधवार की रात एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बालक ज्ञान कुमार गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के पसनौर पंचायत के तिनतरवा गांव निवासी अशोक तुरी का पुत्र था. जानकारी के अनुसार बालक ने बुधवार की सुबह बुखार व पेट में दर्द की शिकायत की. इसके बाद परिजन उसे खुट्टा गांव के रहनेवाले झोलाछाप सच्चिदानंद कुमार के पास ले गये. सच्चिदानंद ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगते ही बच्चे की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद भी उसने इलाज जारी रखा. बालक की स्थिति ज्यादा बिगड़ गयी, तब परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंचे, लेकिन कोई चिकित्सक मौजूद नहीं था. बाद में आयुष चिकित्सक शिरीन बानो ने स्थिति गंभीर देख सदर अस्प्ताल कोडरमा भेज दिया. परिजन इसके बाद 108 एंबुलेंस का इंतजार करते रहे. एक घंटे के परिजन बच्चे को लेकर एंबुलेंस से कोडरमा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता अशोक तुरी के अनुसार पुत्र की तबीयत खराब थी. ऐसे में इलाज के लिए ग्रामीण चिकित्सक डॉ सच्चिदानंद कुमार के यहां ले गये. वहां सूई दी गयी. इसके बाद बच्चे की तबीयत और बिगड़ने लगी, तो ग्रामीण चिकित्सक ने कहा कि इसे कहीं और ले जायें. इधर, बच्चे की मौत की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये और सतगावां-गावां सड़क जाम करने की तैयारी होने लगी. हालांकि कुछ लोगों ने परिवार को समझाते हुए मामला शांत कराया. बताया जाता है कि मामले में डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने की बात पर मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel