डोमचांच. नगर पंचायत के शिवसागर में छठ पूजा को लेकर सात दिवसीय मेला का आयोजन किया जा रहा है, जो दो नवंबर तक चलेगा. इस मेले में एक से एक झूला लगाया गया है. बच्चों के मनोरंजन के लिए तारा माची, ब्रेक डांस, जल परी व बच्चों के लिए छोटे झूले आकर्षक का केन्द्र है. हालांकि मोंथा के कारण मेला में अन्य दिनों की तरह भीड़ कम रही. शिवसागर छठ तालाब पर वर्ष 1984 से छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है, और इस बार भी व्यापक तैयारी की गयी है. 70 फीट ऊंचा और 50 फीट चौड़ा भव्य पंडाल दक्षिण भारतीय मंदिर की तर्ज पर तैयार किया गया है. साथ ही धनबाद के प्रसिद्ध मूर्तिकारों द्वारा सात घोड़ों पर भगवान भास्कर की प्रतिमा बनायी गयी है. मेले में रोशनी की पूरी व्यवस्था की गयी है, और 11 नंबर चौकी से लेकर शिवसागर छठ तालाब तक लाइटिंग की गई है. वहीं मेले को सफल बनाने में अध्यक्ष किशोर साव, सचिव सुरेंद्र मेहता, उपाध्यक्ष सरोज मेहता, सह सचिव सुभाष साव, कोषाध्यक्ष शत्रुध्न सरैया, मनीष कुमार, संरक्षक भरत नारायण मेहता, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, प्रभाकर लाल रावत, द्वारिका मेहता, अनिल पांडेय, दिलीप महथा, प्रमोद भगत, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेन्द्र प्रसाद, दिलीप साव आदि लगे हैं. वहीं शिवसागर मेले में बैजनाथ प्रसाद स्नेही बीएड कॉलेज के द्वारा नि:शुल्क प्राथमिक उपचार शिविर लगाया गया है. कॉलेज सचिव हिमांशु कुमार ने बताया कि इस स्टॉल का मुख्य उद्देश्य मानव की सेवा करना है. वहीं अभियंता प्रेमांशु कुमार ने बताया कि अब क्षेत्र के छात्रों को बीएड, बीसीए, डी-फार्मा जैसे कोर्स की पढ़ाई डोमचांच में ही उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कॉलेज में छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था है, जिससे शिक्षा सभी के लिए सुलभ हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

