झुमरीतिलैया. बोकारो में 14 और 15 जून को होनेवाली प्रथम राज्य स्तरीय अंडर-18 बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता-2025 के लिए कोडरमा जिला कबड्डी संघ की ओर से चयन प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. प्रतियोगिता 10 जून को दोपहर तीन बजे से जेजे कॉलेज मैदान में आयोजित होगी. स्पर्धा में भाग लेनेवाले खिलाड़ियों की जन्मतिथि 01 जनवरी-2008 से 31 दिसंबर 2010 के बीच होना अनिवार्य है. बालक वर्ग के खिलाड़ियों का वजन 70 किलो से कम तथा बालिका वर्ग की खिलाड़ियों का वजन 65 किलो से कम तय है. प्रतिभा के आधार पर चयन समिति की ओर से खिलाड़ियों को आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित किया जायेगा. पहले चरण के चयन के बाद कुछ खिलाड़ियों को विशेष शिविर में प्रशिक्षित किया जायेगा. इसके बाद शिविर में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम 12 बालक एवं 12 बालिका खिलाड़ियों का चयन कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए भेजा जायेगा. प्रतियोगिता से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए खिलाड़ी कोडरमा जिला कबड्डी संघ के खिलाड़ी गौतम कुमार (मो-76782-86880) से संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है