18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी के बच्चों ने सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर ''राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया.

कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य पर ””””राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर पुष्पांजलि दी. तत्पश्चात कृतिका ने प्राचार्य, सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने एक साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी कि वे देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करेंगे. इस दौरान पूरा प्रांगण जय हिंद और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा. आराध्या सिन्हा ने हिंदी में और आराध्या सिंह ने अंग्रेजी में सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और राष्ट्रीय एकता के महत्त्व पर अपने विचार व्यक्त किया. वहीं छात्रों ने एकता, देशभक्ति और नैतिक मूल्यों से संबंधित श्लोगन को सुंदर अक्षरों में लिखकर एवं चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने एक साथ मिलकर यूनिटी चेन का निर्माण किया. रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी किया गया, जिसमें शिक्षकों और छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस दौड़ का उद्देश्य राष्ट्रीय एकता और अखंडता के प्रति समर्पण की भावना को मजबूत करना था. संचालन समृद्धि वर्मा ने किया. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस हमारे छात्रों को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरित करते हैं और उन्हें एक जिम्मेदार, जागरूक और एकजुट नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं. प्राचार्य ने सरदार पटेल के राष्ट्र निर्माण में दिए गए अमूल्य योगदान और देश की एकता तथा अखंडता को बनाए रखने के महत्त्व पर भी प्रकाश डाला. मौके पर शिक्षक सुजीत कुमार राणा, चांदनी दुबे, पवन कुमार, अभिषेक पांडेय सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel