जयनगर. प्रखंड के डंडाडीह पावर हाउस देशी तावा में विहिप प्रखंड कमेटी की बैठक विहिप प्रखंड अध्यक्ष महादेव शर्मा की अध्यक्षता में हुई. संचालन विहिप प्रखंड मंत्री सतीश पांडेय ने किया. प्रखंड अध्यक्ष श्री शर्मा ने सभी पंचायत विहिप अध्यक्ष, बजरंग दल संयोजक, मातृशक्ति एवं दुर्गावाहिनी के लोगों से आग्रह किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर सेवा और संघर्षों के 100 वर्ष पर हर पंचायत के हर गांव में पत्रक एवं पुस्तक पहुंचाना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के किये गये सेवा और राष्ट्र हित के कार्यों का स्मरण कराना है. सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, स्व का बोध, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी इन पंच परिवर्तन के विषय को लेकर समाज को एक सूत्र में जोड़ने का प्रयास करना है. वहीं सर्वसम्मति से बजरंग दल का प्रखंड सह संयोजक संतोष कुमार साव को मनोनीत किया गया. मौके पर जिला सेवा प्रमुख सह पालक पप्पू कुमार वर्णवाल, विहिप जिला कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद मोदी, महेश पांडेय, जिला प्रचार प्रसार संयोजक बिनोद कुमार वर्णवाल, बजरंग दल प्रखंड संयोजक अजय यादव, खंड कार्यवाह सुनील कुमार यादव, विहिप सह मंत्री वीरेंद्र साव, नगर मंत्री लालबहादुर चौधरी, रंजीत सिंह, शंकर दयाल पांडेय, खीरु साव, पिंटू साव, बासुदेव साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

